MoreBack to News Headlines

Two Woman arrested in Maharajganj: नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रही दो उजबेक महिलाएं गिरफ्तार
ABP News
Illegal Entry From Nepal: नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही दो उजबेक महिलाओं को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे बिना किसी वैध दस्तावेज के महराजगंज जिले में आ रही थीं.
महराजगंज: महराजगंज जनपद के सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर बॉर्डर के समीप नेपाल के पगडंडी और खेतों के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही उज्बेकिस्तान की निवासी दो युवतियों को पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त गश्ती दल की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों विदेशी युवतियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम का केस दर्ज कर कई सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं.
खेतों के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही थी
More Related News