![Twitter Vs Congress:प्रियंका गांधी ने ट्विटर प्रोफाइल में लगाई राहुल गांधी की तस्वीर, श्रीनिवास ने बदला नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/6dad4a3bfbe3d93594dc01513b677356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Twitter Vs Congress:प्रियंका गांधी ने ट्विटर प्रोफाइल में लगाई राहुल गांधी की तस्वीर, श्रीनिवास ने बदला नाम
ABP News
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा कि तुम कितने Twitter Account रोकोगे? हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज़ बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा.
Twitter Vs Congress: ट्विटर और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ गया है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल लॉक किए जाने के विरोध में आज यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने Twitter पर नाम बदलकर राहुल गांधी कर दिया. साथ ही प्रोफाइल फोटो में राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली. वहीं प्रियंका गांधी ने भी प्रोफाइल फोटो बदलकर राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली. कई अन्य नेताओं ने भी ट्विटर की कार्रवाई के विरोध में राहुल गांधी की तस्वीर लगाई है और नाम बदला है. #NewProfilePic pic.twitter.com/adJTBTMmOXMore Related News