Twitter Voice Tweets Feature: अब नहीं होगी टाइपिंग की जरूरत, ऐसे करें अपनी आवाज में ट्वीट
ABP News
ट्विटर यूजर्स इसमें सिर्फ दो मिनट और 20 सेकंड तक के वॉयस ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं. अगर कोई यूजर इस टाइमिंग से ज्यादा का पोस्ट रिकॉर्ड करता है तो ये ट्वीट अपने आप एक थ्रेड में डाल दिया जाएगा.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने साल 2020 में वॉयस ट्वीट फीचर शुरू किया था. इस फीचर के जरिए यूजर्स को ट्वीट करने के लिए टाइपिंग की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इसकी मदद से यूजर्स ट्विटर पर क्विकली ट्वीट्स कर सकते हैं. यूजर्स ट्विटर पर वॉइस ट्वीट पोस्ट करने के बाद अपने टेक्स्ट ट्वीट्स को फॉलो-अप के रूप में भी ऐड कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे यूज कर सकते हैं. इतने मिनट का होगा ट्वीटइन ट्वीट्स को यूजर पढ़ने के बजाए सुन सकते हैं. इससे सिर्फ ट्वीट करने वाला ही नहीं बल्कि फॉलोवर्स को भी अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा. हालांकि इसमें यूजर्स सिर्फ दो मिनट और 20 सेकंड तक के वॉयस ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं. अगर कोई यूजर इस टाइमिंग से ज्यादा का पोस्ट रिकॉर्ड करता है तो ये ट्वीट अपने आप एक थ्रेड में डाल दिया जाएगा.More Related News