![Twitter New Privacy Policy: ट्विटर ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में किए बदलाव, इस दिन से होंगे लागू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/11/f31ebb21dca80c15445cbfd9c93055aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Twitter New Privacy Policy: ट्विटर ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में किए बदलाव, इस दिन से होंगे लागू
ABP News
कंपनी ने कहा है कि वह ट्विटर पर या उसके जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी हासिल कर सकता है. ये जानकारी पेमेंट इन्फॉर्मेशन, उसकी डैडलाइन खत्म होने पर अपने आप रिन्यूअल से रिलेटेड हो सकती हैं.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और सरकार के बीच विवाद थमता नजर आ रहा है. कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई नई फीचर्स और सर्विस दी हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी टर्म्स एंड सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी में भी कई चेंज किए हैं. ये बदलाव19 अगस्त से लागू किए जाएंगे. ट्विटर ने प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बारे में जानकारी हाल ही में दी है. इनमें किया गया बदलावदरअसल ट्विटर ने जिन फीचर्स और सर्विस में बदलाव किए हैं, उनमें ट्विटर स्पेसेज, ट्विटर ब्लू और पेमेंट शामिल हैं. प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव का पहला हिस्सा ट्विटर स्पेसेज है, इसकी मदद से यूजर्स आपस में ऑडियो कन्वर्जेशन कर सकते हैं. ट्विटर के मुताबिक वह स्पेसेज में होने वाले कन्वर्जेशन का आडियो बनाता है. इसमें देखा जाता है कि कहीं प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि स्पेसेज पर होने वाले सभी कन्वर्जेशन पब्लिक हैं, इसलिए इन्फॉर्मेशन की प्राइवेसी का सवाल ही नहीं उठता है.More Related News