![Twitter New Features : Twitter पर आएगा TikTok जैसा फीचर, किसी भी ट्वीट पर फोटो और वीडियो के साथ कर सकेंगे रिप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/5d1d259d0ec526ebcb8f704f097579a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Twitter New Features : Twitter पर आएगा TikTok जैसा फीचर, किसी भी ट्वीट पर फोटो और वीडियो के साथ कर सकेंगे रिप्लाई
ABP News
Twitter New Update : ट्विटर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने एक खास फीचर को iOS बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए रिलीज कर दिया है, जबकि 3 और फीचर्स पर काम चल रहा है. नया फीचर टिकटॉक जैसा है.
Twitter New Features : माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Micro Blogging Platform) ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में मशहूर है. इसके यूजर्स भी करोड़ो में हैं और इस संख्या में लगातार इजाफा हो ही रहा है. बढ़ते यूजर्स को देखते हुए ट्विटर भी समय-समय पर खुद को अपडेट (Twitter Update) कर रहा है और नए-नए फीचर्स (Twitter New Features) जोड़ रहा है. हाल ही में कंपनी ने एक महत्वूपर्ण फीचर ट्वीट टेक (Tweet Take) को आईओएस बीटा वर्जन के लिए रिलीज किया है. जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद इसे एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च करने की बात कही जा रही है. आइए जानते हैं क्या है इस फीचर में और कैसे करेगा काम.
नए फीचर में मिलेगा ये ऑप्शन