
Twitter New Feature : अब आप खास लोगों के लिए कर सकेंगे खास Tweet, कंपनी कर रही Twitter Flock पर काम, बना सकेंगे 150 फॉलोअर्स की लिस्ट
ABP News
Twitter Flock Feature : अगर आप ट्विटर यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी फ्लॉक फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत यूजर्स कुछ भी ट्वीट करने से पहले मैक्सिमम 150 यूजर्स की लिस्ट बना सकेंगे.
Twitter Working on Flock Feature : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) खुद को लगातार अपग्रेड कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर जोड़े गए हैं, जबकि कई पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में कंपनी एक खास फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत ट्विटर यूजर्स को कोई भी ट्वीट पोस्ट करने से पहले मैक्सिमम 150 यूजर्स की लिस्ट बनाने का विकल्प मिलेगा. इस फीचर को फ्लॉक (Flock) का नाम दिया गया है. चलिए जानते हैं कैसे काम करेगा यह फीचर और इसमें क्या होगा खास.
कैसे काम करेगा ये फीचर
More Related News