
Twitter India के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी की बढ़ी मुश्किलें, यूपी सरकार की याचिका पर SC ने भेजा नोटिस
ABP News
ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.
Twitter India: ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. बुजुर्ग से दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो मामले में गाजियाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी. इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें गाजियाबाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमले के वायरल वीडियो से जुड़े एक मामले में ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी. कर्नाटक हाईकोर्ट 24 जून को गाजियाबाद में लोनी पुलिस द्वारा दर्ज FIR में माहेश्वरी को सुरक्षा दी थी. गाजियाबाद पुलिस ने माहेश्वरी को नोटिस जारी कर एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले के वायरल वीडियो से जुड़ी जांच में पूछताछ के लिए लोनी थाने में पेश होने को कहा था.