Twitter In Action: ट्विटर ने बिना सहमति के व्यक्तिगत तस्वीरें और वीडियो साझा करने पर लगाई रोक
ABP News
Twitter News: पराग अग्रवाल के सीईओ बनने के बाद ट्वीटर ने किसी के पर्सनल फोटो और वीडियो को लेकर एक्शन में दिखाई दे रहा है.
Twitter Phot Videos News: ट्विटर की कमान संभालते ही पराग अग्रवाल एक्शन में दिखने लगे हैं. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने मंगलवार को ट्विटर को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं. नए नियमों के मुताबिक कोई भी यूजर्स किसी अन्य की फोटो या वीडियो उनकी सहमति के बिना साझा नहीं कर पाएंगे. ट्विटर के अनुसार कंपनी ने यह कदम उत्पीड़न को देखते हुए बनाया है. ट्विटर का कहना है कि उत्पीड़न विरोधी नीतियों को और अधिक मजबूत बनाना है इस कारण ये कदम उठाया गया है.
ट्विटर के नए नियमों के तहत जो व्यक्ति पब्लिक फीगर नहीं हैं, वह अपनी तस्वीर या वीडियो को हटाने के लिए कह सकते हैं जिनको शेयर करने के लिए उनकी सहमति नहीं ली गई है. हालांकि ट्विटर ने साफ कर दिया है कि पब्लिक फिगर वाले लोगों को यह सुविधा नहीं मिलेगी. ट्विटर की नई नीति में निजी जानकारी को उजागर करने की धमकी देना या दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना भी गोपनियता नीति में शामिल है.