
Twitter Down: एक सप्ताह में दूसरी बार डाउन हुआ ट्विटर, ट्वीट नहीं देख पाने की शिकायत कर रहे लोग
ABP News
Twitter Latest News: एक सप्ताह में दूसरी बार है, जब गुरुवार की रात को ट्विटर (Twitter) डाउन हो गया. यूजर्स पेज लोड न होने और ट्विटर पोस्ट न देख पाने की शिकायत कर रहे हैं.
Twitter Down: एक सप्ताह में दूसरी बार है, जब गुरुवार की रात को ट्विटर (Twitter) डाउन हो गया. यूजर्स पेज लोड न होने और ट्विटर पोस्ट न देख पाने की शिकायत कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ यूजर्स के ट्विटर पूरी तरह ठप हो गया है. वे अपने खुद के ट्वीट देखने में मुश्किल का सामने कर रहे हैं.
मॉनिटरिंग साइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक ट्विटर यूजर ने कहा कि साइट में तकनीकी समस्या देखने को मिल रही है, जो करीब 10:51 से बढ़ने लगी. पिछले सप्ताह 11 फरवरी को ट्विटर रात के करीब 11 बजे डाउन हो गया था. तब कंपनी ने कहा था, ''हमने एक बग ठीक किया है, जो टाइमलाइन को लोड होने नहीं दे रहा था.