
Twitter Controversy: कानून मंत्री रविशंकर के निशाने पर ट्विटर, कहा- फ्री स्पीच के नाम पर कानून के पालन से नहीं बच सकते
ABP News
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गाजियाबाद मामले समेत कई मुद्दों को लेकर ट्विटर को घेरा है. उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आप किसी देश के कानून के पालन से नहीं बच सकते हैं.
नए आईटी रूल्स को फॉलो नहीं करने को लेकर भारत सरकार और ट्विटर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद मामले के तूल पकड़ने के साथ ही अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए ट्विटर के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं. प्रसाद ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कानून से बचा नहीं जा सकता है. 'कानून की पालना से नहीं बच सकते'प्रसाद ने लगातार कई पोस्ट्स किए, जिनमें उन्होंने कहा कि 'अगर किसी विदेशी संस्था को लगता है कि वह खुद को भारत में अभिव्यक्ति की आजादी का झंडाबरदार बनकर कानून की पालना से खुद को बचा लेगी, तो ऐसी कोशिशें बेकार हैं.'More Related News