Twitter पर जल्द मिल सकती है 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा की लिमिट, नए फीचर्स हो सकते हैं रोलआउट
ABP News
Twitter ने अपनी शुरुआत में कैरेक्टर्स की संख्या 140 रखी, थी जिसे बाद में बढ़ा कर 280 कर दिया गया. वहीं अब कंपनी इसे भी और बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसके अलावा और भी फीचर्स रोलआउट कि जा सकते हैं.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter यूजर्स को जल्द ही एक अपडेट मिलने वाला है. जिसमें 280-कैरेक्टर की लिमिट को और बढ़ाया जा सकता है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि 280 कैरेक्टर्स से आगे जाने पर ध्यान दे रहे हैं. हम ट्विटर पर हर किसी को खुद को अपने विचार रखने के लिए सक्षम करना चाहते हैं, हालांकि वे जिसमें फंफर्ट फील कर सकें. चाहे एक ट्वीट के जरिए से या फिर एक लाइव चैट में अपनी रियल आवाज का इस्तेमाल के जरिए से.
नए फीचर्स होंगे रोलआउटवहीं ट्विटर कुछ और नए फीचर्स लेकर आने वाला है. कंपनी के प्रोडक्ट लीडर एस्थर क्रॉफर्ड के मुताबिक स्पेस फॉरमेट यूजर्स को नए तरीके से चैट में शामिल होने के लिए प्रोस्ताहित करेगा. उन्होंने कहा कि लाइव स्ट्रीम खत्म होने से लोगों को स्पेस ऑडियो को चलाने की अनुमति दे सकता है. साथ ही ट्विटर सुपर फॉलोअर्स की पहुंच बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. ट्विटर हेड्स अप को रोल आउट करने वाला है, जो कि अभी टेस्टिंग फेज में है.