
Twitter पर इनकम टैक्स ऑफिसर का मैसेज देख Karan Kundrra की हुई हालत खराब, बोले- फिनाले से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी...
ABP News
Karan Kundrra Tweet: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फेम करण कुंद्रा (Karan Kundrra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपने फैंस से सोशल मीडिया पर बात करते रहते हैं.
Karan Kundrra Social Media: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के बाद से करण कुंद्रा (Karan Kundrra) सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. शो खत्म हो चुका है और करण दूसरे रनरअप बने हैं. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी (Tejasswi Prakash) ने शो अपने नाम किया है. शो खत्म हो गया है मगर करण और तेजस्वी का रोमांस अभी भी फैंस को देखने को मिल रहा है. दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते या किसी कैफे में नजर आ जाते हैं. करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं. हमेशा कूल अंदाज में दिखने वाले करण कुंद्रा की ट्विटर पर एक मैसेज से हालत खराब हो गई.
करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से बात करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार एक फैन ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया मगर करण उससे डर गए क्योंकि वो एक इनकम टैक्स ऑफिसर थीं. ट्विटर पर करण की एक फैन ने लिखा कि उन्होंने बिग बॉस 15 अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के लिए देखना शुरू किया था मगर करण कुंद्रा के चार्म से वो काफी इंप्रेंस हो गई हैं और आखिरी तक वह उनके लिए शो देखने लगी थीं.