
Twitter पर अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी, बिना Block किए करें ये आसान काम
Zee News
Twitter ने नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम सॉफ्ट ब्लॉक है, जो वेब पर किसी भी यूजर को बिना ब्लॉक किए एक फॉलोअर को हटाने की अनुमति देगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. Twitter ने एक नई सुविधा "सॉफ्ट ब्लॉक" टूल लॉन्च किया है, जो वेब पर किसी भी यूजर को बिना ब्लॉक किए एक फॉलोअर को हटाने की अनुमति देगा. किसी फॉलोअर को सॉफ्ट ब्लॉक करने के लिए, अपनी प्रोफाइल पर जाएं, फॉलोअर्स पर क्लिक करें, फॉलोअर के बगल में थ्री-डॉट मेनू पर क्लिक करें और फिर "इस फॉलोअर को हटा दें" वाले विकल्प पर क्लिक करें. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, आपके द्वारा रिमूव किए गए फॉलोअर को परिवर्तन की सूचना नहीं दी जाएगी.
यह किसी को ब्लॉक करने से अलग है, जो उन्हें आपके ट्वीट देखने और आपको सीधे संदेश भेजने से रोकता है (और आपको उनके साथ ऐसा करने से रोकता है). ट्विटर का नया रिमूव फॉलोअर फीचर एक रिमोट अनफॉलो बटन है, जो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आपके और किसी और के बीच कुछ दूरी बनाने का एक अच्छा तरीका है.