
Twitter की बोलती 'बंद' होने के कयासों के बीच चहक रही स्वदेशी Koo! इतने बढ़े फॉलोअर्स
Zee News
Koo App के फीचर्स ट्विटर जैसे ही हैं लेकिन यह प्राइवेसी के लिहाज से बेहतर है क्योंकि यह कॉल रजिस्टर का एक्सेस नहीं मांगता. जबकि ट्विटर ऐप कॉल रजिस्टर का ऐक्सेस भी मांगता है और यूजर्स का डेटा भी रजिस्टर करता है.
नई दिल्ली: 'टूलकिट' के मुद्दे पर भारत सरकार और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के बीच जारी तनातनी का फायदा स्वदेसी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Koo मिलता दिख रहा है. ट्विटर के ऑफिस पर छापा पड़ते ही प्रतिद्वंदी मोबाइल ऐप Koo को डाउनलोड करने लगे भारतीय. Koo ऐप को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. Koo App के फीचर्स ट्विटर जैसे ही हैं लेकिन यह प्राइवेसी के लिहाज से बेहतर है क्योंकि यह कॉल रजिस्टर का एक्सेस नहीं मांगता. जबकि ट्विटर ऐप कॉल रजिस्टर का ऐक्सेस भी मांगता है और यूजर्स का डेटा भी रजिस्टर करता है. Koo App ट्विटर के लिए बड़ा खतरा है क्योंकि अगर स्वदेशी ऐप पर लोग चले जाते हैं तो उसका सीधा-सीधा नुकसान ट्विटर को होगा.More Related News