Twitter इंडिया के MD को बड़ी राहत, HC ने यूपी पुलिस के नोटिस को किया रद्द
The Quint
Twitter India MD| कोर्ट ने यूपी पुलिस के नोटिस को खारिज करते हुए कहा है कि पुलिस चाहे तो ट्विटर इंडिया के एमडी से वर्चुअल पूछताछ कर सकती है, UP Police notice under Section 41A of CrPC in connection with a video assault on an elderly man in Ghaziabad
कर्नाटक हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस के उस नोटिस को रद्द कर दिया है, जो ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को भेजा गया था. यूपी पुलिस ने गाजियाबाद में हुई एक बुजुर्ग की पिटाई के मामले को लेकर ट्विटर के एमडी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. जिसके बाद मनीष माहेश्वरी ने इसे कर्नाटक हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने यूपी पुलिस के नोटिस को खारिज करते हुए कहा है कि पुलिस चाहे तो ट्विटर इंडिया के एमडी से वर्चुअल पूछताछ कर सकती है या उनका बयान रिकॉर्ड कर सकती है. कोर्ट ने सिर्फ यूपी पुलिस के इस नोटिस को खारिज ही नहीं किया, बल्कि इसे दुर्भावनापूर्ण भी बताया. हाईकोर्ट ने कहा कि, माहेश्वरी को जारी किया गया नोटिस और इसके बाद दंगा भड़काने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक साजिश जैसे आरोप दुर्भावनापूर्ण थे. साथ ही कोर्ट ने इस नोटिस को "टूल ऑफ हेरासमेंट" भी बताया.कोर्ट ने पहले दिया था कार्रवाई न करने का निर्देशबता दें कि यूपी पुलिस ने CrPC की धारा 41A के तहत मनीष माहेश्वरी को नोटिस जारी किया था. जिसमें निर्देश दिया गया था कि उन्हें पूछताछ के लिए गाजियाबाद के थाने में आना होगा. यूपी पुलिस के इस नोटिस पर माहेश्वरी हाईकोर्ट चले गए थे. जिसके बाद हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा था कि, जब तक सुनवाई चल रही है तब तक ट्विटर एमडी पर कोई भी सख्त कदम ना उठाया जाए. तब भी कोर्ट ने पुलिस को यही सलाह दी थी कि वो वर्चुअल तरीके से पूछताछ कर सकती है. लेकिन यूपी पुलिस ने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने पूछताछ वाले इस नोटिस को ही खारिज कर दिया है.ADVERTISEMENTक्या है पूरा मामला?दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कई तरह के अलग-अलग दावे किए गए. कई चर्चित लोगों ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया. जिसे पुलिस ने गलत बताया. पुलिस का कहना था कि इस घटना को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हुई. इस मामले पर ट्विटर पर इसलिए कार्रवाई हुई, क्योंकि उस पर आरोप था कि उसने इस घटना को लेकर किए गए ट्वीट्स को डिलीट नहीं किया. या फिर इन पर कोई टैग नहीं लगाया. इस मामले में यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया और ट्विटर इंडिया के एमसी मनीष माहेश्वरी को थाने में पूछताछ के लिए तलब कर दिया.बता दें कि इसी दौरान क...More Related News