Twitter अकाउंट सस्पेंड होते ही Kangana Ranaut को आया गुस्सा, कहा- गोरे बनाना चाहते हैं गुलाम
Zee News
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अपना बयान जारी किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे आगे भी बेबाकी से बोलती रहेंगी और दूसरे मंचों का प्रयोग करेंगी.
नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर की ओर से साफ किया गया है कि कंगना रनौत ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है. इस पर अब कंगना रनौत का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने ट्विटर की क्लास लगाता हुए कहा कि उनके पास और भी मंच हैं, जहां वे अपनी आवाज बुलंद करती रहेंगी. कंगना के इस बयान को देखकर यही लग रहा है कि ट्विटर के इस कदम के बाद भी वो चुप बैठने वाली नहीं हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'ट्विटर ने केवल मेरी बात को साबित किया है कि वे अमेरिकी हैं और एक सफेद व्यक्ति को जन्म से ही एक भूरे रंग के व्यक्ति को गुलाम बनाने का हक लगता है. वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है. सौभाग्य से मेरे पास कई मंच हैं, जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज को उठाने के लिए कर सकती हूं. मेरी फिल्में भी मेरे लिए एक मंच है, सिनेमा के रूप में भी मैं अपनी बाते रख सकती हूं. मेरा ध्यान और दिल उन लोगों पर लगा हुआ है जिन्हें हजारों वर्षों से यातना, गुलाम और सेंसर किया गया है. उनके इस दुख का अभी भी कोई अंत नहीं है.'More Related News