Twitter अकाउंट को ब्लू टिक देने की प्रक्रिया फिर से रोकी गई, कंपनी ने बताया ये कारण
ABP News
ज्यादा वेरिफिकेशन रिक्वेसट आने के कारण ट्विटर ने ये फैसला किया है. ऐसे में यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक पाने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक बार फिर से अपने वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया है. ट्विटर का कहना है कि उसे ज्यादा संख्या में वेरिफिकेशन रिक्वेसट मिल रही थी. जिसके कारण इसे रोका जा रहा है. ऐसे में यूजर्स को अपने अकाउंट पर ब्लू टिक हासिल करने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. ट्विटर ने ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि हम वेरिफिकेशन रिक्वेसट जारी कर रहे हैं. इसलिए हम अभी और रिक्वेसट स्वीकार करने पर रोक लगा रहे हैं, जो सब्मिट की गई है हम उनकी समीक्षा करेंगे. हम जल्द ही रिक्वेसट को फिर से खोलेंगे.More Related News