![Twinkle Khanna ने दिखाई शादीशुदा ज़िंदगी की सच्चाई, देखिए कैसे Akshay Kumar से प्यारी बातचीत हो गई बहस में तब्दील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/631ff4bf06091d8339b421d7d57c6294_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Twinkle Khanna ने दिखाई शादीशुदा ज़िंदगी की सच्चाई, देखिए कैसे Akshay Kumar से प्यारी बातचीत हो गई बहस में तब्दील
ABP News
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 2001 में शादी की थी. दोनों दो बच्चों आरव और नितारा के पेरेंट्स हैं. अक्षय इन दिनों फिल्म सिंड्रेला की लंदन में शूटिंग कर रहे हैं
Twinkle Khanna shared a funny post about married life: सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें उन्होंने मैरिज डायरीज का नाम दिया है. तस्वीरों में अक्षय और ट्विंकल किसी मुद्दे पर डिस्कशन करते नज़र आ रहे हैं और किसी कैफे में बैठे हुए दिख रहे हैं. ट्विंकल ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, मेरी भतीजी ने कई सारी तस्वीरें क्लिक कीं जब हम दोनों चैटिंग कर रहे थे और ये तस्वीरें ज्यादातर कई शादियों की कहानी कहती है. आप हंसी-खुशी के साथ इसकी शुरुआत करते हैं और धीरे-धीरे आपके चेहरे की मुस्कराहट कम होती जाती है. दरअसल तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है कि अक्षय-ट्विंकल की कोई बातचीत अच्छे मूड में शुरू हुई और खत्म होते-होते बहस में तब्दील हो गई.
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)