Tweet से छेड़छाड़ पर लगेगी रोक, ट्विटर बताएगा एम्बेडेड ट्वीट एडिटेड है या नहीं
Zee News
ट्विटर जल्द ही यूजर्स को बताएगा कि क्या एक एम्बेडेड ट्वीट एडिट किया गया है, या ट्वीट का कोई नया वर्जन है या नहीं. अब आपको ट्वीट के टेक्स्ट के नीचे एक 'लास्ट एडिटेड' मैसेज दिखाई देगा.
नई दिल्ली: ट्विटर जल्द ही यूजर्स को बताएगा कि क्या एक एम्बेडेड ट्वीट एडिट किया गया है, या ट्वीट का कोई नया वर्जन है या नहीं. ऐप शोधकर्ता जेन मनचुन वोंग ने पाया कि ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो इसके व्यापक आगामी एडिट टूल का हिस्सा हो सकता है.
एडिटेड ट्वीट का इस तरह लगा सकेंगे पता
More Related News