![TVS iQube Price Cut: बेहद कम दाम में घर लाएं टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत में हुई भारी कटौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/c7f118c506cf0ceb67b679ef689cb6cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
TVS iQube Price Cut: बेहद कम दाम में घर लाएं टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत में हुई भारी कटौती
ABP News
TVS का ये स्कूटर व्हाइट कलर वेरिएंट में अवेलेबल है. इसमें क्रिस्टल क्लियर एलईडी हैडलैम्प्स,ऑल एलईडी टेल लैम्प्स और एक इल्युमिनेशन लोगो है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है.
केंद्र सरकार द्वारा ईलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए इन पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाया था. जिसके बाद अब TVS मोटर्स के इस साल लॉन्च हुए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बेहद कम हो गए हैं. रिवाइज्ड FAME II सब्सिडी की वजह से इस स्कूटर पर करीब 11,250 रुपये कम हो गए हैं. दाम घटने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 100,777 (दिल्ली) और 110,506 (बेंगलुरू) रुपये हो गई है. आइए जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में. 75 किलोमीटर की देता है रेंजTVS iQube Electric स्कूटर 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. ये एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड सकता है.More Related News