TVS Apache RTR 160 4V सीरीज इन खास फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
ABP News
Apache RTR 160 4V का टॉप-एंड वेरिएंट TVS Smart XonnectTM से लैस होगा. TVS Apache RTR 160 4V सीरीज की मोटरसाइकिल्स एक नए हेडलैंप असेंबली के साथ फिट की गई हैं.
टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने आज Apache RTR 160 4V सीरीज को नई हेडलैंप असेंबली और सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने Apache RTR 160 4V Special Edition को भारत में लॉन्च किया है. जो एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और नए हेडलैंप के अलावा नए सीट पैटर्न सहित सेगमेंट में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस है.
शानदार हैं फीचर्सTVS Apache RTR 160 4V और TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन अब तीन राइड मोड्स- अर्बन, स्पोर्ट और रेन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रेडियल रियर टायर में उपलब्ध होंगे. Apache RTR 160 4V का टॉप-एंड वेरिएंट TVS Smart XonnectTM से लैस होगा. TVS Apache RTR 160 4V सीरीज की मोटरसाइकिलें एक नए हेडलैंप असेंबली के साथ फिट की गई हैं, जहां सिग्नेचर DRL भी मिलेगा, इसके रुख को फ्रंट पोजिशन लैंप (FPL) में बदल देता है जो कम और हाई बीम के साथ एक साथ काम करता है.