
TVS मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया
NDTV India
श्री वेणु श्रीनिवासन TVS समूह के अध्यक्ष हैं, जिसमें सुंदरम-क्लेटन और टीवीएस मोटर कंपनी शामिल है.
TVS Motor कंपनी के अध्यक्ष, वेणु श्रीनिवासन को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के द्वारा 2020 पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. वेणु श्रीनिवासन को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण प्रदान किया गया है. TVS समूह के प्रमुख ने पिछले कई दशकों में देश की वाणिज्य और व्यापार यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्रीनिवासन के साथ महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को भी इसी समारोह में 2020 पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. President Kovind presents Padma Bhushan to Shri Venu Srinivasan for Trade and Industry. He is the Chairman of Sundaram-Clayton Group which includes India's third-largest two-wheeler maker TVS Motor Company and die-casting company Sundaram-Clayton Ltd. pic.twitter.com/RtdRKAiCS1