TVS एनटॉर्क 125 स्कूटर नो कॉस्ट EMI स्कीम पर उपलब्ध, जल्द खत्म होगा ऑफर
NDTV India
यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जो अपने क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ऑनलाइन स्कूटर का भुगतान करेंगे. यह प्लान सिर्फ 15 जून तक उपलब्ध कराया गया है.
TVS मोटर कंपनी भारत में TVS एनटॉर्क 125 स्कूटर के लिए नई नो कॉस्ट EMI स्कीम पेश की है. यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जो अपने क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ऑनलाइन स्कूटर का भुगतान करेंगे. यहां EMI के लिए 3 महीने और 6 महीने का विकल्प ग्राहकों को दिया गया है. अगर आप नो कॉस्ट EMI प्लान का चुनाव करते हैं तो यहां स्कूटर की EMI पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. हालांकि कंपनी ने यह प्लान सिर्फ 15 जून तक ही उपलब्ध कराया है, तो अगर आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो फौरन अपने नज़दीकी TVS डीलर से संपर्क करें और सभी नियम एवं शर्तों की पूरी जानकारी लें. TVS एनटॉर्क के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में मौजूदा एक्सशोरूम कीमत अब रु 71,095 है जो सुपरस्क्वाड एडिशन के लिए रु 81,075 तक जाती है.More Related News