![TVS अपाचे RTR 200 4V की खरीद पर कर सकते हैं ₹ 10,000 तक बचत](https://c.ndtvimg.com/2021-03/siprukm8_tvs-apache-rtr-200-4v-singlechannel-abs-variant-launched-with-riding-modes_625x300_05_March_21.jpg)
TVS अपाचे RTR 200 4V की खरीद पर कर सकते हैं ₹ 10,000 तक बचत
NDTV India
TVS मोटर कंपनी ने अपाचे RTR 200 4V की ऑनलाइन बुकिंग पर रु 5,000 का कैशबैक पेश किया है. जानें किस तारीख तक उठा सकते हैं स्कीम का फायदा?
TVS मोटर कंपनी ने अपाचे RTR 200 4V की ऑनलाइन बुकिंग पर रु 5,000 का कैशबैक पेश किया है. इसके समान कंपनी ने फायनेंस स्कीम पर भी लाभ दिया है जिसमें ग्राहक रु 10,000 तक बचत कर सकते है. यह ऑफर कंपनी ने जून 2021 के अंत तक पेश किए हैं. TVS अपाचे RTR 200 4V BS6 के साथ अब कई राइडिंग मोड्स और अडजस्ट होने वाले सस्पेंशन दिए गए हैं. बाइक के सिंगल-चैनल ABS की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.29 लाख है, वहीं इसके डुअल-चैनल ABS मॉडल की कीमत रु 1.34 लाख है. नए फीचर्स बाइक के सिर्फ डुअल-चैनल वर्जन में दिए गए हैं.More Related News