
TVS अपाचे RTR 165 RP नाम ट्रेडमार्क, स्पोर्टी और तेज़ रफ्तार वेरिएंट अनुमानित
NDTV India
नया RP वेरिएंट TVS अपाचे RTR 160 4V के मुकाबले दमदार इंजन के साथ आएगा और सामान्य मॉडल के मुकाबले इसका प्रदर्शन भी बेहतर होगा.
TVS मोटर कंपनी ने एक नया नाम ट्रेडमार्क कराया है जो उत्पादन के लिए तैयार नई TVS अपाचे RTR 165 RP में इस्तेमाल किया जाएगा, यहां RP का मतलब रेस परफॉर्मेंस से है. हाल ही में TVS ने परफॉर्मेंस किट के साथ TVS अपाचे RR 310 बिल्ट टू ऑर्डर भारत में लॉन्च की है और TVS की ओर से अपाचे सीरीज़ का रेस परफॉर्मेंस वेरिएंट संभावित रूप से नया परफॉर्मेंस आधारित सब-ब्रांड होगा. 165 संख्या से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नया RP वेरिएंट TVS अपाचे RTR 160 4V के मुकाबले दमदार इंजन के साथ आएगा और सामान्य मॉडल के मुकाबले इसका प्रदर्शन भी बेहतर होगा.More Related News