![TV Actors Fight: स्क्रीन पर बरसाते हैं प्यार लेकिन असल में टीवी की इन जोड़ियों का आपस में रहा है 36 का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/43f90c5369f198fe8d09a455ba3a8d84_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
TV Actors Fight: स्क्रीन पर बरसाते हैं प्यार लेकिन असल में टीवी की इन जोड़ियों का आपस में रहा है 36 का आंकड़ा
ABP News
अनुपमा(Anupamaa) और वनराज(Vanraj) की रील लाइफ तो आप सब जानते ही हैं. दोनों की जिंदगियों में क्या उथल पुथल मचली रहती है. लेकिन इनकी रीयल लाइफ में भी इन दिनों सब ठीक ठाक नहीं है. इस जोड़ी के अलावा पहले भी कई ऑन स्क्रीन हिट कपल के बीच खटपट की खबरें आ चुकी हैं.
इन दिनों अनुपमा सीरियल(Anupamaa Serial) की लीड कास्ट रुपाली गांगुली(Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे(Sudhanshu Pandey) के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ने सोशल मीडिया से लेकर सेट तक दूरियां बना ली हैं. वैसे इससे पहले भी कई बार छोटे पर्दे की हिट जोड़ियों के बीच विवाद की खबरें आ चुकी हैं. अक्षरा - नैतिक से लेकर संध्या - सूरज तक जैसी टीवी की सुपरहिट जोड़ियों के नाम शामिल है. Anupamaa और VanrajMore Related News