Tulsi Vivah 2021: आज है तुलसी विवाह, जानिए मुहूर्त और विवाह की आसान विधि
ABP News
Tulsi Vivah 2021: आज तुलसी विवाह है. आज माता तुलसी का विवाह शालिग्राम से कराया जाता है. मान्यता है तुलसी विवाह से वैवाहिक परेशानियां दूर होती है. आइए जानते हैं विवाह की आसान विधि, मुहूर्त और सामग्री.
Tulsi Vivah 2021: आपके विवाह में अड़चन आ रही है, रिश्ता पक्का नहीं हो रहा है, या शादी बार-बार टूट रही है तो तुलसी विवाह कराने से लाभ मिलेगा. मान्यता है कि जिन दंपत्ति को कन्या सुख नहीं मिलता है, उन्हें जीवन में एक बार तुलसी विवाह कर तुलसी कन्यादान का भी पुण्य मिलता है. इतना ही नहीं, माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए तुलसी विवाह का विशेष महत्व है.
तुलसी विवाह की विधितुलसी विवाह शाम को कराया जाता है. तुलसी के गमले पर गन्ने का मंडप बनाकर तुलसी पर लाल चुनरी, सुहाग सामग्री चढ़ानी चाहिए. इसके बाद गमले में शालिग्रामजी को रखकर रस्में शुरू की जाती हैं. इस दौरान विवाह के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही इन बिन्दुओं के आधार पर विवाह कर्म संपन्न कराएं.