TS LAWCET 2021: आज से तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शुरू, ये है एग्जाम डे की गाइडलाइन्स
ABP News
TS LAWCET 2021: राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आज TS LAWCET 2021 उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद द्वारा TSCHE की ओर से राज्य और आंध्र प्रदेश के 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.
उस्मानिया विश्वविद्यालय 23 अगस्त यानी आज तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2021 आयोजित कर रहा है. 3 वर्ष के लिए TS LAWCET 2021 आज आयोजित की जा रही है. ये परीक्षा दो पालियों में सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.वहीं TS LAWCET 2021 5 साल के लिए 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को आधार कार्ड जैसे वैलिड आइडी प्रूफ डॉक्यूमेंट के साथ एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. ऐसा न करने वाले छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद द्वारा TSCHE की ओर से राज्य और आंध्र प्रदेश के 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.TS LAWCET और PGLCET 2021 के लिए कुल 39 लाख 866 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.More Related News