![TS Inter 1st Year Exam 2021: TS इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा 2021 के हॉल टिकट जारी , ऐसे करें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/4c42ffa717084e347958d80f3989958a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
TS Inter 1st Year Exam 2021: TS इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा 2021 के हॉल टिकट जारी , ऐसे करें डाउनलोड
ABP News
TS Inter 1st Year Exam 2021: तेलंगाना बोर्ड ने इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा 2021 के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. छात्र SSC हॉल टिकट नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड एक्सेस कर सकते हैं.
TS Inter 1st Year Exam 2021 Admit Card: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर फर्स्ट ईयर के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र TS इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे SSC हॉल टिकट नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड एक्सेस कर सकते हैं.गौरतलब है कि TSBIE द्वारा जनरल, वोकेशनल और ब्रिज कोर्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. अपने हॉल टिकट के साथ-साथ छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर TS फर्स्ट ईयर के 70 प्रतिशत सिलेबस के साथ सभी सब्जेक्ट्स के प्रश्न पत्र भी एक्सेस कर सकते हैं. बता दें कि तेलंगाना बोर्ड द्वारा जारी 70 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर ही TS इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
TS फर्स्ट ईयर का एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड