
TS EAMCET 2021: टीएस EAMCET 2021 परिणाम की तारीख घोषित, 25 अगस्त को आएगा रिजल्ट
ABP News
TS EAMCET 2021: इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए TS EAMCET 2021 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित की गई थी. वहीं एग्रीकल्चर एंड मेडिकल (फॉर्मेसी) के लिए TS EAMCET 2021 9 और 10 अगस्त को आयोजित की गई थी.
TS EAMCET 2021: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) 2021 के नतीजे जारी किए जाने की तारीख घोषित कर दी गई है. TS EAMCET परिणाम 2021 की घोषणा 25 अगस्त को की जाएगी. उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. बता दें कि इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए TS EAMCET 2021 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित की गई थी. वहीं एग्रीकल्चर एंड मेडिकल (फॉर्मेसी) के लिए TS EAMCET 2021 9 और 10 अगस्त आयोजित की गई थी. उम्मीदवार ध्यान रखें कि टीएस ईएएमसीईटी काउंसलिंग tseamcet.nic.in पर आयोजित की जाएगी और एडमिशन कम काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा.More Related News