Truecaller पर मिलेगा पास के कोविड हॉस्पिटल का फोन नंबर व पता
The Quint
COVID Hospital Directory: Truecaller ने यें सर्विस एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू की है. इसमें कोविड-19 अस्पतालों के पते और टेलिफोन नंबर मिलेंगे. Truecaller started service for Android users. addresses and telephone numbers of Covid-19 hospitals found.
Truecaller ने भारत में कोविड हॉस्पिटल डायरेक्टरी सर्विस लॉन्च की है. इसकी मदद से यूजर्स को आसानी से अपने पास में कोविड-19 हॉस्पिटल और स्वास्थ्य केंद्र को खोजने में मदद मिलेगी. Truecaller ने अभी यें सर्विस एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू की है. इसमें देशभर के कोविड-19 अस्पतालों के पते और टेलिफोन नंबर मिलेंगे.रियल टाइम बेसिस पर होगा अपडेटडायरेक्टरी को Truecaller ऐप से मेन्यू या डायलर से एक्सेस किया जा सकता है. यह मुफ्त और भुगतान करने वाले दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने सभी जानकारी को आधिकारिक डेटाबेस से लिया गया है और इसे रियल टाइम बेसिस पर अपडेट किया जाएगा, जिससे ज्यादा विकल्प दिख सकें. लेकिन, डायरेक्टरी केवल सर्च के लिए ही है यह अस्पताल में बेड की उपलब्धता की गारंटी नहीं देती.Truecaller ने एक बयान में कहा कि मामलों में हाल ही में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए कपनी ने मदद के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया हैं. कंपनी के मुताबिक, उसने यह फैसला किया है जिससे भारत में सभी लोगों को उनके नजदीकी स्वास्थ्य देखभाल आसानी से मिल सके.कंपनी ने बताया कि जब आपको सही स्वास्थ्य से संबंधित नंबरों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो इसे खोजने में मुश्किल हो सकती है. इसलिए, कंपनी ने इसे ऐप में ऐड कर दिया है. डायरेक्टरी में देशभर के अलग-अलग राज्यों से कोविड अस्पतालों के फोन नंबर और पते शामिल हैं.कंपनी ने कहा कि वे इसे रोजाना अपडेट करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत के बहुत से क्षेत्रों से बहुत से अस्पतालों के फोन नंबर उपलब्ध हैं. कंपनी ने कहा कि सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से अपने Truecaller ऐप को अपडेट करने की जरूरत होगी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News