
Truecaller को टक्कर देने आया देसी ऐप BharatCaller, कई मायनों में होगा बेहतर
ABP News
Truecaller को टक्कर देने के लिए देसी BharatCaller ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप को अब तक इसे 6,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. दावा है ये ट्रूकॉलर से बेहतर होगा.
भारत में कॉलर आईडी ऐप Truecaller को टक्कर देने के लिए देसी ऐप BharatCaller लॉन्च कर दिया गया है. डेवलपर कंपनी का दावा है कि ये ऐप Truecaller से न सिर्फ बेहतर होगा बल्कि शानदार एक्सपीरिएंस देगा. BharatCaller को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर के स्टूडेंट रहे प्रज्वल सिन्हा ने बनाया है. वहीं कुणाल पसरीचा इस ऐप के को-फाउंडर हैं. इन दोनों को ही 2020 नेशनल स्टार्टअप के अवार्ड से नवाजा जा चुका है. ये ऐप Google Play Store और App Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. लीक नहीं होगा डेटामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BharatCaller के सर्वर पर यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स और कॉल लॉग्स को सेव नहीं किया जाता है, जिससे उनकी प्राइवेसी में किसी तरह की सेंध नहीं लगाई जा सकती है. इसके अलावा कंपनी के एंप्लॉयज के पास यूजर्स के फोन नंबरों का डेटाबेस नहीं होता है साथ ही ऐसे डेटा तक वे नहीं पहुंच सकते हैं. BharatCaller ऐप का सारा डेटा एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में स्टोर होता है. इसमें प्राइवेसी का ख्याल इस तरह से रखा गया है कि इसका डेटा भारत के बाहर कोई भी यूज नहीं कर सकता है. ये ऐप इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती भाषाओं में भी अवेलेबल है.More Related News