Truecaller का IPO जल्द, कंपनी ने पब्लिक ऑफर का प्राइस रेंज तय किया, जानें
ABP News
Truecaller की शुरूआत साल 2009 में हुई थी, वर्तमान में यह 175 देशों में फैली हुई है. जहां इसके 27 करोड़ से भी अधिक यूजर्स है.
स्वीडन की मोबाइल फोन डायरेक्टरी और कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस कंपनी Truecaller ने बुधवार को बताया कि क्लास बी शेयरों की उसकी लिस्टिंग के लिए मूल्य सीमा 44 स्वीडिश क्राउन और 56 क्राउन के बीच होगी.
बाजार वैल्यूएशन 1.9 बिलियन से 2.4 बिलियन डॉलर के बीच होगा
More Related News