Trucknetic ने इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
NDTV India
डिजिटल प्लेटफॉर्म अंतरराज्यीय, इंटरसिटी और इंट्रासिटी सेवाओं के लिए लोड हॉलर्स की बुकिंग की सुविधा प्रदान करता है.
इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माता Trontek ने घोषणा की है कि उसकी ली-आयन बैटरी पैक अब AIS- 156 के अनुरूप हैं. कंपनी ने कहा कि Trontek द्वारा निर्मित ली-आयन बैटरी पैक की पूरी सीरीज़ के लिए यह प्रमाण प्राप्त करने वाली वह पहली कंपनियों में से एक बन गई है.कंपनी ने कहा कि सर्टिफिकेशन अपने साथ बैटरी पैक में कुछ बदलाव के साथ-साथ बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और चार्जर में बदलाव लेकर आया है.
More Related News