![Truckers Protest in Ottowa: कनाडा की राजधानी में आपातकाल लागू, हजारों ट्रक ड्राइवर सड़कों पर हैं जमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/9e4480a9f4dcb710414b3b09d1d5e419_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Truckers Protest in Ottowa: कनाडा की राजधानी में आपातकाल लागू, हजारों ट्रक ड्राइवर सड़कों पर हैं जमा
ABP News
Truckers Protest in Ottowa: ओटावा के मेयर ने यह घोषणा करते हुए कहा कि प्रदर्शन 'नियंत्रण से बाहर' हो गया है. मेयर जिम वॉटसन ने कहा प्रदर्शनकारी हमारे पुलिस अधिकारियों की तुलना में बहुत ज्यादा है .
Truckers Protest in Ottowa: कनाडा (Canada) की राजधानी में 9 दिनों से चल रहे ट्रक ड्राइवरों का विरोध के चलते ओटावा (Ottawa में आपातकाल ‘स्टेट ऑफ इमरजेंसी’ की घोषणा कर दी है. ओटावा के मेयर ने यह घोषणा करते हुए कहा कि प्रदर्शन "नियंत्रण से बाहर" हो गया है. सिटी सेंटर को कोविड विरोधी उपायों (anti-Covid measures) के विरोधियों ने ब्लॉक कर दिया है.
प्रदर्शनकारी पहली बार 29 जनवरी को राजधानी पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने शहर की सड़कों पर अपने बड़े रिंग खड़े कर दिए, टेंट और अस्थायी झोंपड़ी लगा लगा कर राजधानकी को ब्लॉक कर दिया.
More Related News