TRP LIST: दर्शकों ने इस शो को दिया है सबसे ज्यादा प्यार, टॉप 5 में भी नहीं आ सका 'खतरों के खिलाड़ी'
Zee News
इस बार की टीआरपी लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बार क्या है पब्लिक की पसंद-नापसंद.
नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शोज से लेकर धारावाहिकों तक की टक्कर में इस बार किसने किसे पछाड़ा? कौन निकला आगे और किसने खो दिया अपना मुकाम? ऑरमैक्स मीडिया की ओर से इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार की टीआरपी लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बार क्या है पब्लिक की पसंद-नापसंद. तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा ये हल्का फुल्का टीवी शो इस बार भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी लिस्ट में इस बार भी जेठालाल (Jethalal) और गोकुलधाम सोसायटी के बाकी लोगों ने अपनी जगह पहले नंबर पर बनाए रखी है.More Related News