'TRP की चाह में चैनलों ने बनाया दोषी', गिरफ्तारी के एक महीने बाद दिशा रवि का पलटवार
NDTV India
दिशा रवि ने शनिवार की शाम को अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रकाशित एक बयान में पिछले महीने दिल्ली में अपनी गिरफ्तारी और हिरासत का विस्तृत विवरण देते हुए लिखा है कि उन्होंने महसूस किया कि पुलिस द्वारा उनकी स्वायत्तता और निजता का उल्लंघन किया गया था और रेटिंग के भूखे समाचार चैनलों द्वारा उन्हें दोषी ठहराया गया था.
22 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिश रवि, जिसकी गिरफ्तारी पर पिछले महीने दिल्ली पुलिस को शर्मनाक न्यायिक फटकार लगी थी, ने शनिवार (13 मार्च) को अपना पहला बयान जारी किया है. सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में दिशा रवि ने टीवी चैलनों पर नाराजगी जाहिर की है और आरोप लगाया है कि टीआरपी रेटिंग बटोरने के चक्कर में कुछ टीवी चैनलों ने उन्हें पहले से ही दोषी ठहरा दिया. दिशा रवि की गिरफ्तारी पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत में भी हंगामा और अंसतोष उपजा था.More Related News