Tripura Violence: पश्चिमी घाट में महाराष्ट्र तक पहुंच गई त्रिपुरा हिंसा की आग, मालेगांव-नांदेड़-अमरावती में बवाल
ABP News
Tripura Violence: त्रिपुरा में पिछले दिनों हुई हिंसा के खिलाफ मालेगांव में प्रदर्शन हुआ था, इस दौरान लोग आपस में भिड़ गए थे.
Tripura Violence: त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ एक विरोध रैली महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हिंसक हो गई, जब लोगों के एक समूह ने कुछ दुकानों और पुलिस पर पथराव किया. त्रिपुरा में मुसलमानों पर कथित हिंसा की निंदा करने के लिए महाराष्ट्र में निकाली गई तीन विरोध रैलियां अमरावती शहर, नांदेड़ शहर और नासिक ग्रामीण के मालेगांव में हिंसक हो गईं, जहां प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया और कई दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
मालेगांव में 10 पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने कहा कि दो पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है. नांदेड़ में आठ पुलिसकर्मी- एक एएसपी, एक निरीक्षक और छह कांस्टेबल घायल हो गए. पथराव में कम से कम तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक दोपहिया वाहन में आग लगा दी गई.