
Tripura JEE 2021: त्रिपुरा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ABP News
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार त्रिपुरा के उच्च शिक्षा निदेशालय ने त्रिपुरा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TJEE) के एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी कर दिए हैं. TJEE 2021 परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
उच्च शिक्षा निदेशालय, त्रिपुरा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर त्रिपुरा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TJEE) 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने TJEE 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का यूज करके अपना TJEE एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. त्रिपुरा JEE एडमिट कार्ड के साथ, बोर्ड ने कोविड-19 दिशानिर्देश भी जारी किए हैं जिनका एंट्रेंस एग्जाम के दिन पालन करना होगा. 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी TJEE 2021बोर्ड द्वारा 24 अगस्त 2021 को TJEE 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी जरूर साथ ले जाएं. बिना हॉल टिकट के उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर्स में एंट्री नहीं दी जाएगी.More Related News