Tripura civic polls: त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव के लिए SC ने CRPF की 2 अतिरिक्त कंपनियां मुहैया कराने के गृह मंत्रालय को दिए निर्देश
ABP News
SC on Tripura Civic Polls: SC ने DGP, गृह सचिव से त्रिपुरा नगर निकाय चुनावों की सुरक्षा संबंधी स्थिति की समीक्षा करने और जरूरत पड़ने पर गृह मंत्रालय से अतिरिक्त CAPF का अनुरोध करने को कहा.
Tripura Civic Polls: उच्चतम न्यायालय ने त्रिपुरा नगर निकाय चुनावों में मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीएपीएफ की दो अतिरिक्त कंपनियां मुहैया कराने का गृह मंत्रालय को निर्देश दिया. तृणमूल कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष आरोप लगाया कि त्रिपुरा में नगर निकाय चुनाव के दौरान उसके उम्मीदवारों एवं समर्थकों को मतदान नहीं करने दिया गया.
उच्चतम न्यायालय ने डीजीपी, गृह सचिव से त्रिपुरा नगर निकाय चुनावों की सुरक्षा संबंधी स्थिति की समीक्षा करने और जरूरत पड़ने पर गृह मंत्रालय से अतिरिक्त सीएपीएफ का अनुरोध करने को कहा. उच्चतम न्यायालय ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए त्रिपुरा एसईसी, डीजीपी और गृह सचिव को मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.