Tripura Civic Polls: अगरतला सहित 14 नगर निकायों के लिए हो रही वोटिंग, 644 मतदान केंद्र संवेदनशील
ABP News
Tripura Civic body Polls: 20 पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले 644 मतदान केंद्रों को अलग-अलग संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.
Tripura Local Body Election: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला सहित 14 नगर निकायों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. राज्य में अगरतला नगर निगम के अलावा 13 नगर परिषद और छह नगर पंचायत के लिए चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव अदालती मुकदमों, गिरफ्तारियों और राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच हो रहे हैं. निकाय चुनाव में माकपा, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच मुकाबला है. गौरतलब है कि राज्य के भीतर माकपा अच्छी पकड़ होने का दावा पेश करती है जबकि मौजूदा समय में राज्य की सत्ता पर भाजपा काबिज है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस राज्य में पैठ बनाने की कोशिशें कर रही है.
त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीदभाजपा ने त्रिपुरा के सभी नगर निकाय सीटों के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं और अगरतला नगर निगम (एमएसी) और 19 नगर निकायों की 334 सीटों में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत चुकी है. बाकी बची सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. तृणमूल कांग्रेस राज्य में भाजपा का मुकाबला करने के लिए लगातार अपने नेताओं को भेज रही है.