Tripura Civic Poll Results: त्रिपुरा निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत, विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ, अगरतला की सभी 51 सीटों पर कब्जा
ABP News
Tripura Municipal Election Results: बीजेपी ने 51 सदस्यीय अगरतला नगर निगम की सभी सीटें जीतकर और कई अन्य शहरी नगर निकायों पर कब्जा करके नगर निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया.
Tripura Municipal Election Results: त्रिपुरा में आज यानी रविवार को नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. 222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने 51 सदस्यीय अगरतला नगर निगम (एएमसी) की सभी सीटें जीतकर और कई अन्य शहरी नगर निकायों पर कब्जा करके नगर निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया. विपक्षी तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एएमसी में खाता भी नहीं खोल पाईं.
329 वार्ड में बीजेपी की जीत, विपक्ष को मिली 5 सीटें
More Related News