Tripura Civic Body Polls: त्रिपुरा में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटो की गिनती जारी, BJP कई सीटों पर आगे
ABP News
Tripura Civic Body Elections Updates: दोनों दलों ने दावा किया कि BJP समर्थकों ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला किया और चुनाव में धांधली की, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी रही.
Tripura Civic Body Elections Updates: त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (MSP) और अन्य नगर निकायों की 200 से ज्यादा सीटों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. काउंटिंग की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई. अगरतला नगर निगम ( AMC) और 19 अन्य नगर निकायों के नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है और इस गिनती के साथ ही आज त्रिपुरा नगर निगम चुनाव में कुल 785 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आने वाला है. इस बार मुख्य मुकाबला BJP, TMC और CPI(M) के बीच है.
वहीं राज्य में नगर निगम के चुनावों में धांधली और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमले के आरोप लगे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा के सभी आठ जिलों के 13 मतदान केंद्रों पर मतगणना जारी है, जहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.