
Triple Talaq: 5 सेकंड का ऑडियो और बर्बाद हो गई महिला की जिंदगी, जानें पूरा मामला
ABP News
सऊदी से एक शख्स ने बरेली में रह रही अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर ही तीन तलाक दे दिया. तीन बच्चों की मां शबाना ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
Triple Talaq News: देश में तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं. तीन तलाक का ताजा मामला बरेली का है. सऊदी में बैठे एक शख्स ने व्हाट्सएप पर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि महिला के पति ने व्हाट्सएप पर 5 सेकंड का ऑडियो रिकॉर्ड कर भेजा. ऑडियो मैसेज के जरिए ही उसने तीन तलाक दे दिया. महिला ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता शबाना खान की शादी 10 साल पहले सीबीगंज थाना इलाके के गोविंदापुर निवासी अब्दुल तस्लीम खान से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए, 2 लड़के और एक लड़की. चार साल पहले शबाना का शौहर काम की तलाश में सऊदी चला गया.More Related News