![Trending News: क्यों ट्रक से फरार एक बंदर बन गया अमेरिका की पुलिस के लिए मुसीबत, ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/11a91b68e2f26dff3300dc356b83ee28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Trending News: क्यों ट्रक से फरार एक बंदर बन गया अमेरिका की पुलिस के लिए मुसीबत, ये है वजह
ABP News
Trending: अमेरिका में लैब के लिए ले जाया जा रहा बंदर ट्रक से फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. वहीं लोगों को उसके पास न जाने की सलाह दी गई है.
Trending News In Hindi: दुनियाभर में मेडिकल रिसर्च को जारी रखने के लिए आज के समय में बंदर, खरगोश के अलावा और भी कई तरह के जीवों का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में मेडिकल टीम या मेडिकल लैब का हिस्सा बनने वाले ये जानवर कभी-कभी आम इंसानों के लिए घतक साबित हो जाते हैं. खबर मिल रही है कि अमेरिका के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) राज्य में मेडिकल रिसर्च के लिए बंदरों को ले जा रहा एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिस कारण 4 बंदर फरार हो गए.
अमेरिकी पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अमेरिका के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में मेडिकल रिसर्च के लिए 100 बंदरों को लेकर निकला ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण 4 बंदर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जानकारी दी है कि फरार हुए 4 में से 3 बंदरों को पकड़ लिया गया है. फिलहाल अभी भी एक बंदर की तलाश जारी है.