
Trending: ब्रिटिश एयरवेज से 100 रुपए में खरीदा था कबाड़ हो चुका प्लेन, आज इससे लाखों कमा रहा शख्स
ABP News
Viral News: सुजान्नाह हार्वे आज इस प्लेन की वजह से दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं और इससे लाखों की कमाई भी कर रहे हैं
Trending News: भगवान ने इंसान को एक ऐसी चमत्कारी चीज दी है जो इंसान के अलावा दुनिया के किसी भी जीव के पास नहीं है और वो है उसका दिमाग. यदि इंसान अपने दिमाग का सही समय पर सही इस्तेमाल कर ले तो वह फर्श से अर्श पर मिनटों में पहुंच सकता है, लेकिन इंसान की विडंबना ये है कि वह दिमाग को सही जगह पर इस्तेमाल करने के बजाय इससे उल्टे-पुल्टे काम लेता है. हालांकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे ही हैं जो इसी दिमाग से करोड़ों रुपए छाप रहे हैं. ब्रिटेन का रहने वाले एक शख्स इसका ताजा उदाहरण है.
हर महीने लाखों की कमाई कर रहे सुजान्नाह हार्वे
More Related News