
Trending: जानें कौन हैं Virtual Influencer और कैसे ये कमा रहे हैं करोड़ों रुपये
ABP News
दक्षिण कोरिया कि पहली वर्चुअल इन्फ्लुएंसर रोजी को इस साल 6 करोड़ रुपये मिले हैं. जल्द ही यह वर्चुअल इन्प्लुएंसर कोरियाई उद्योग जगत पर अपना अधिकार पर सकते हैं.
दक्षिण कोरिया कि पहली वर्चुअल इन्फ्लुएंसर रोजी को इस साल 6 करोड़ रुपये मिले हैं. जल्द ही यह वर्चुअल इन्प्लुएंसर कोरियाई उद्योग जगत पर अपना अधिकार पर सकते हैं. क्योंकि वह अब विज्ञापन उद्योग में भी ब्लू चिप के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं.
एक वर्चुअल इनफ्लुएंसर रोजी एक उभरती हुई सोशल मीडिया पर्सानालिटी है, उसे अब तक आधिकारिक रूप से 8 कॉनट्रैक्ट मिल चुका जबकि 100 से ज्यादा स्पानसरशिफ भी मिल चुके हैं.
More Related News