
Travel Ban: नए कोरोना वेरिएंट से 'सावधान' तमाम देश, अमेरिका, कनाडा समेत कइयों ने दक्षिण अफ्रीका पर लगाए यात्रा प्रतिबंध
ABP News
Travel Restrictions: अमेरिका, कनाडा समेत यूरोपीय संघ (EU) के सदस्य देशों ने भी दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं.
New Covid-19 Variant Travel Restrictions: दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना वायरस संक्रमण का नया वेरिएंट पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए तमाम देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका कोविड-19 के वेरिएंट के चलते दक्षिण अफ्रीका और सात अन्य अफ्रीकी देशों के गैर-अमेरिकी नागरिकों की यात्रा पर सोमवार से पाबंदी दी है.
कनाडा ने लगाया प्रतिबंधवहीं, कनाडा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने उन विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा की है. इसके अलावा पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा करने वाले सभी कनाडाई नागरिकों की जांच अनिवार्य होगी और पृथक-वास में रहना होगा.