
Transit 2021: सावन जिस दिन आरंभ हो रहा है, उसी दिन कर्क राशि में बुध का गोचर, सूर्य के साथ बनाएंगे ये बड़ा 'राजयोग'
ABP News
Mercury Transit in Cancer 2021: कर्क राशि (Cancer Horoscope) में सावन (Sawan 2021) के आरंभ होते ही बड़ा राजयोग बनने जा रहा है. बुध का राशि परिवर्तन कर्क राशि में होने जा रहा है. जानते हैं शुभ-अशुभ फल.
Cancer Horoscope: कर्क राशि में बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सावन मास के प्रथम दिन ही ये राशि परिवर्तन हो रहा है. श्रावण मास यानि सावन के महीने को अत्यंत पवित्र महीना माना गया है. सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. सावन मास में पड़ने वाले सोमवार को भी विशेष महत्व बताया गया है. सावन सोमवार का शिव भक्त इंतजार करते हैं और व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. गुरु पूर्णिमा 2021 (Guru Purnima 2021)पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई को पूर्णिमा की तिथि को हो रहा है. आषाढ़ शुक्ल की पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है. इस पूर्णिमा की तिथि गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है. पूर्णिमा की तिथि के समापन पर ही आषाढ़ मास समाप्त होगा. इसके बाद सावन मास का आरंभ होगा.More Related News