![Transit 2021: तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन, धन और व्यापार में देगा सफलता, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/a1f32cebbacf237078d4f4c380bdc0d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Transit 2021: तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन, धन और व्यापार में देगा सफलता, जानें राशिफल
ABP News
Tula Rashifal: तुला राशि (Libra) में शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन (Venus Transit 2021) होने जा रहा है. तुला राशि में शुक्र का गोचर क्या फल देगा, जानें राशिफल (Horoscope) .
Venus Transit In Libra 2021: तुला राशि में शुक्र का गोचर होने जा रहा है. शुक्र ग्रह को सभी नवग्रहों में विशेष स्थान प्राप्त है. शुक्र को लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है. इसके साथ ही फैशन, मनोरंजन, विदेश, व्यापार, पर्यटन आदि से भी शुक्र का गहरा संबंध है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भोग विलास का कारक माना गया है. इसके साथ ही शुक्र शुभ होने पर व्यक्ति की सुख सुविधाओं में वृद्धि करते हैं, अच्छा जीवन प्रदान करते हैं. शुक्र लव रिलेशनशिप में भी सफलता प्रदान करते हैं. शुक्र को प्रेम संबंधों का भी कारक माना गया है. शुक्र के शुभ होने पर दांपत्य जीवन में आनंद बना रहता है. ऐसे लोगों का दांपत्य जीवन सफल होता है.More Related News